Friday, December 23, 2011

कालाबाजारी के संदेह में ग्रामीणों ने पकड़ा खाद

पलासी (अररिया) : पलासी बाजार से मैजिक गाड़ी (बीआर 11 जे 9695) पर लदे कलियागंज की ओर जा रहे 25 बोरा खाद को ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के समीप सड़क पर से कालाबाजारी के संदेह में पकड़ कर गुरुवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी के सुपुर्द किया है। गाड़ी को खाद सहित प्रखंड कार्यालय परिसर में रखा गया है तथा खाद के कागजात की जांच की जा रही है। गाड़ी पर 15 बोरी गोदावरी डीएपी, 5 बोरी नागार्जुन यूरिया तथा 5 बोरी गोदावरी पोटाश लदा हुआ है। इस बाबत ग्रामीण अली बाबा, पप्पू देव, मिथुन साह, बालदेव साह आदि ने बताया कि मैजिक गाड़ी पर कुछ खाद का बोरी लदा हुआ था जिसे कलियागंज बाजार की ओर ले जाया जा रहा था। जिस पर उन लोगों को संदेह हुआ तो गाड़ी को रूकवाकर खाद से संबंधित कागजात की मांग की। किंतु चालक किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया। जिससे उन लोगों का संदेह और बढ़ गया। तब उन सबों ने इसकी सूचना प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार को दी। तब कृषि पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय के समीप मुख्य सड़क पर खड़ी गाड़ी को जब्त कर प्रखंड मुख्यालय परिसर लाया। इस बाबत कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद उचित कार्यवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment