Saturday, March 26, 2011

एक से 12 अप्रैल तक थानों में होगा शस्त्र सत्यापन


अररिया : पंचायत चुनाव को लेकर एक बार फिर शस्त्रों के सत्यापन के लिए जिला प्रशासन ने कार्यक्रम तय कर दिये हैं। सत्यापन नहीं कराने वालों का लाइसेंस बिना कारण पूछे रद कर दिया जायेगा। इस विषय में जिला दंडाधिकारी सह जिलाधिकारी एम. सरवणन ने आदेश जारी कर थानाक्षेत्र वार सत्यापन की तिथि निर्धारित कर दी है। साथ ही सभी थानों में सत्यापन अधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। शस्त्रों व कारतूस का सत्यापन अभियान की तिथि एक अप्रैल से 12 अप्रैल तक निर्धारित की गयी है। इस संबंध में सामान्य शाखा के उप समाहर्ता प्रभारी विधान यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक से चार अप्रैल के बीच अररिया, फारबिसगंज, कुर्साकांटा, नरपतगंज थाना, आरएस ओपी, पांच से आठ अप्रैल के बीच बैरगाछी, मदनपुर, सोनामनी गोदाम, जोकीहाट, सिकटी, रानीगंज फुलकाहा, सिमराहा थाना क्षेत्र का, नौ से 12 अप्रैल के बीच ताराबाड़ी, कुआड़ी, पलासी, महलगांव, बरदाहा, बौसी, बसैठी, भरगामा, घुरना, बसमतिया, बथनाहा तथा 11 से 12 अप्रैल तक जोगबनी थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्रों का सत्यापन किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment