Wednesday, March 23, 2011

मदनपुर पश्चिम: 22 पंचायत शिक्षकों को शिक्षण कार्य से किया मुक्त


अररिया : प्रथम चरण शिक्षक नियोजन 2007 में नियोजन समिति द्वारा बरती गयी अनियमितता व गड़बड़ी मामले में कार्रवाई होने लगी है। अररिया में कई पंचायत में नियोजन में गड़बड़ी का मामला उजागर होने के बाद अब मदनपुर पश्चिम पंचायत में जालसाजी कर नियोजन करने का आरोप प्रमाणित हुआ है। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार ने दर्जन भर शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर पंचायत में नियोजित 25 शिक्षकों में से 22 को शिक्षण कार्य से मुक्त करने का फैसला सुनाया है। इधर, जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने मुखिया व सचिव को पत्र लिखकर आदेश के आलोक में नियोजित शिक्षकों को शिक्षण कार्य से मुक्त करने का निर्देश दिया है। प्राधिकार ने अपने आदेश में मदनपुर पश्चिम पंचायत के मुखिया व सचिव पर भी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। साथ ही डीएसई द्वारा प्रतिनियुक्त शिक्षक दीपक तिवारी पर भी कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। प्राधिकार ने जांच व सुनवाई क्रम में माना है कि पंचायत में जाली हस्ताक्षर का खेल हुआ है तथा फर्जी पंजी का प्रयोग किया गया है। प्राधिकार सदस्य ने आदेश में स्पष्ट किया है कि 25 शिक्षकों में से सिर्फ अनिल कुमार साह व आबिद हुसैन प्रशिक्षित हैं पर उनके कागजातों का सत्यापन नहीं हुआ है। इसके अतिरिक्त विकलांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया, जो जांच का विषय है। बीबी अरशदी बेगम के विरुद्ध आरोप प्रमाणित नहीं होने पर उन्हें कार्य से मुक्त नही किया गया है। शेष अनिल साह, आबिद हुसैन, ब्रजनंदन ठाकुर, प्रियंका कुमारी, ललिता देवी, मंजू कुमारी, मोहन लाल मांझी, उपेन्द्र कु. चौधरी, राजीव कुमार, मो. हसमुद्दीन, दिलीप कुमार सिंह, शमा अंजुम, बीबी नुसरत जहां, सरीता कुमारी, रोमी कुमारी, रीना कुमारी, तरन्नुम खातून, साजदा खातून, मंजूद मिश्रा, रोहित, केशव झा, दिव्येन्दु, सुनील कु. दास, विजेन्द्र कु. निराला तथा सुनितेश मोहन कश्यप को अगले आदेश तक कार्य से मुक्त कर दिया गया है।
प्राधिकार ने पंचायत के मुखिया सचिव व दीपक तिवारी से सात अप्रैल तक कारणपृच्छा मांगा है।
बाक्स के लिए
सहायक शिक्षक पर षडयंत्र रचने की आशंका
- स्पष्टीकरण नहीं देने पर हो सकता है एफआईआर
अररिया, संसू: अररिया प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत मदनपुर पश्चिम पंचायत में हुये प्रथम चरण शिक्षक नियोजन में बरती गयी अनियमितता में सहायक शिक्षक दीपक तिवारी पर कई आरोप प्रमाणित हुये र्है। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार सदस्य ने कहा है कि श्री तिवारी अवैध प्रतिनियुक्त रह कर अपने पुत्र दिव्येन्दु सहित अन्य रिश्तेदारों की नियुक्ति करने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचा तथा अभिलेख में छेड़-छाड़ की है। सदस्य ने पूरे नियोजन प्रक्रिया को प्रभावित करने का जिम्मेवार दीपक तिवारी को ही माना है। प्राधिकार ने आदेश में स्पष्ट कर दिया है कि सात अप्रैल तक स्पष्टीकरण नहीं देने पर सहायक शिक्षक के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी। श्री तिवारी पर हस्तलिपी सूची तैयार कर 9 और शिक्षकों की गलत नियुक्ति करने का भी आरोप है।

0 comments:

Post a Comment