Tuesday, March 22, 2011

शिक्षा के बिना विकास नहीं : सरफराज


अररिया : शिक्षा के बगैर विकास नहीं हो सकता है। आधुनिक युग में शिक्षा इंसान की जरूरत बन गई है। जहां शिक्षा नहीं है वहां विकास नहीं। यह बाते जोकीहाट स्थित इमामुल हिन्द एकेडमी के वार्षिक समारोह के मौके पर पूर्वमंत्री व जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम ने कही। बिहार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में सरफराज आलम ने कहा कि शिक्षित समाज ही विकसित समाज होता है। मौके पर जिला पार्षद नगमा शीरीन ने कहा कि पहले की तुलना में लोग अब शिक्षा के प्रति ज्यादा जागरूक हुए है। लड़कियों में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ी है। विद्यालय के निर्देशक कारी इम्तियाज आलम ने कहा कि विद्यालय में दीनी व असरी तालीम दोनों दी जाती है। साथ ही व्यवसायिक शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर की भी शिक्षा देने की व्यवस्था है। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। मंच संचालन मो. ताहिर ने किया।

0 comments:

Post a Comment