Thursday, March 24, 2011

मानव व्यापार की रोकथाम को लेकर प्रशिक्षण


अररिया : मानव व्यापार रोक थाम हेतु आद्रा इंडिया द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। परियोजना के तहत भारत-नेपाल सीमा पर कार्यरत व स्वरोजगार में शामिल व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जोगबनी थानाध्यक्ष ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानव की रक्षा करना सबसे बड़ा मानव धर्म है। स्नेह वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अनवर राज ने मानव व्यापार की दिशा में रिक्शा चालकों से खबरों का अदान-प्रदान करने पर बल दिया। परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से भारत-नेपाल सीमा पर कार्यरत रिक्शा चालक, कूली, दुकानदार, टेलीफोन बूथ कर्मी आदि को इस विषय में जानकारी दी गयी। इस मौके पर मनोज श्रीवास्तव व अभय श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment