Tuesday, March 22, 2011

हलाल तरीके से कमाएं व खर्च करें: मौ.नसर


अररिया : आज समाज में हर प्रकार की बुराई का मुख्य कारण यह है कि लोग हराम व हलाल की तमीज भूल गए है। हराम तरीके से कमाना और जैसे-तैसे उसे खर्च कर देना आम बात हो गई है। ये बातें बनारस से आए मौलाना अहमद नसर बनारसी ने अररिया में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। श्री नसर ने कहा कि एक दूसरे का हक मारना व दूसरों पर जुल्म करना आज आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि जो दूसरों पर जुल्म करता है वो मुसलमान नहीं हो सकता। आज लोग अपनी बेटियों को भी हक नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा अपनी बेटियों को उसका हक दो ये अल्लाह का हुक्म है। मौलाना ने कहा कि कुरान पाक केवल मुसलमानों के लिए ही नही बल्कि पूरी इसांनियत की हिदायत के लिए आई है। जरूरत है उसे पढ़कर समझने एवं उसपर अमल करने की। मौके पर मौलाना हदीशुल्ला नसर भागलपुरी भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment