Saturday, March 26, 2011

दो चिकित्सकों व एक व्यापारिक प्रतिष्ठान में आयकर जांच


अररिया : कर चोरी की सूचना पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने शहर के दो निजी चिकित्सकों के क्लीनिक एवं एक हार्ड वेयर की दुकान में अचानक पहुंच कर जांच की तथा कई कागजातों को जब्त किया है। देर संध्या तक जब्त कागजातों की जांच जारी थी।
जांच के दौरान सहायक आयकर आयुक्त मो. शादाब अहमद ने बताया कि कर चोरी को रोकने के लिए आयकर अधिनियम 1961 के तहत उक्त प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गड़बड़ी पाये जाने पर धारा 271(1)(सी) के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने फिलहाल विस्तृत जानकारी देने से इंकार किया है।
इधर आयकर विभाग द्वारा की जा रही जांच की सूचना मिलते ही कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों के शटर बंद कर दिये। छापेमारी दल में आईटीओ निर्मल पोद्दार आनंद मोहन मिश्रा, निरीक्षक अभय कुमार, जीसी सिंह, ओपी मधुकर एवं कर सहायक राजीव मिश्रा, मिलन जी, नीरज कुमार, विनोद कर्ण समेत 25 लोग शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment