Thursday, March 24, 2011

मौलवी परीक्षा: दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण


फारबिसगंज (अररिया) : बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी इंटर के समकक्ष मौलवी की परीक्षा दूसरे दिन गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये सभी चार परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा में करीब 15 सौ परीक्षार्थी शामिल हुये। किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। इसे पूर्व बुधवार को परीक्षा के प्रथम दिन एसडीओ जीडी सिंह ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर शांति देवी, धीर नारायण गुप्ता जिला स्कूल केन्द्र से कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया था। वही भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय केन्द्र से केन्द्राधीक्षक के द्वारा एक परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था। वहीं दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहे मो. नसीर नामक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया था। इधर अनुमंडल के परीक्षा केन्द्र आदर्श मध्य विद्यालय ढ़ोलबज्जा में 352, लीएकेडमी में 413, भगवती देवी गोयल में 471 तथा जिला स्कूल में 218 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। जिनमें दो दर्जन से अधिक अनुपस्थित भी रहे। केन्द्रों पर अपर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

0 comments:

Post a Comment