Saturday, March 26, 2011

छह लाख बच्चों को दी जायेगी अल्बेंडाजोल दवा


अररिया,  06 वर्ष से 14 वर्ष तक के सभी स्कूली बच्चों को डीवर्म प्रोग्राम के तहत कृमि मुक्त करने के उद्देश्य से अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी। यह गोली जिले के सभी सरकारी स्कूलों व मदरसों में सात अप्रैल को शिक्षकों के माध्यम से दी जायेगी। सात अप्रैल को दवा से वंचित बच्चे के लिए 11 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग मार्क अप राउंड चलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करेगा। आस-पास के प्राइवेट स्कूलों के बच्चे को भी सरकारी स्कूल पर ही दवा दी जायेगी।
इसी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को डीआरडीए सभा भवन में आयेाजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने की। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन भी उपस्थित थे। बैठक में कार्यक्रम की सफलता को लेकर रुपरेखा तैयार की गयी। सीएस श्री सिंह ने कहा कि 28 मार्च को प्रखंड स्तर पर चिकित्सा पदाधिकारी बीईओ व संकुल समन्वयक को प्रशिक्षण देकर उनसे दवा वितरण करने वाले शिक्षकों की सूची प्राप्त करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि 06-14 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चे को कृमि मुक्त करने के उद्देश्य से दवा देनी है। श्री सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार तथा भूखे पेट वाले बच्चे को यह दवाई नहीं दी जायेगी। बैठक में डा. एसआर झा, डा. जितेन्द्र, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, डीपीएम रेहान अशरफ, आशा डीसीएम अंजुलता समेत सभी चिकित्सा पदाधिकरी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment