Thursday, March 24, 2011

अच्छे पेंटिंग्स का बनाया जायेगा ग्रीटिंग्स कार्ड: डीएम


अररिया : बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि फार्म हाउस में स्कूली बच्चों के बीच ओपेन बाल प्रतिभा प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। पहले चरण में तीन ग्रुपों में पेंटिंग्स प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा. नवल किशोर दास मौजूद थे। पेंटिंग में स्कूली बच्चों के अतिरिक्त शिक्षक, अभिभावक व अधिकारियों ने भी भाग लिया। वहीं दूसरे चरण में सृजन नायक प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों से ही जिले के विकास के लिए 99 आइडिया प्राप्त किये गये। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनवरी खातून थी। इस मौके पर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने कहा कि तीनों ग्रुप में से तीन को पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही अच्छे पेंटिंग को ग्रीटिंग्स कार्ड के लिए अगले बिहार दिवस तक प्रयोग में लाया जायेगा। जिससे पेंटिंग करने वाले का उत्साह बढ़ेगा। पेटिंग के लिए निर्णायक मंडली में अनवरी खातून, भीम सिंह, अनुपमा शर्मा्र, तुफैल अहमद व मो. मोहसिन शामिल थे। जबकि 99 आइडियाज प्रतियोगिता में जज के रूप में डीपीओ चन्द्र प्रकाश, डीएओ, वैद्यनाथ यादव, डा. एनके दास, प्रो. एके झा, प्रो. बीएन झा, डा. इंदू, एसके राठौर आदि शामिल थे।
प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को डीएम ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया। इस अवसर पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्र. यादव, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे

0 comments:

Post a Comment