Thursday, March 24, 2011

धीमी साइकिल रेस में रत्‍‌ना व मासूकप्रथम


अररिया : बिहार दिवस महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से नेताजी सुभाष स्टेडियम में बालक व बालिका वर्ग के अलग-अलग धीमी गत की साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को डीईओ दिलीप कुमार व डीएसई अहसन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बालक वर्ग में मो. मासूक अहमद उर्फ सोना प्रथम, सफीअल होदा द्वितीय तथा उवि के अमन कुमार सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में ग‌र्ल्स हाई स्कूल की छात्रा कुमारी रत्‍‌ना ने प्रथम, शबनम आरा ने द्वितीय तथा एपीएस की शायमिन सफी ने तृतीय पुरस्कार जीता। सभी प्रतिभागियों को स्टेडियम में मुख्य अतिथि मो. रहमान, मो. ताहा, विजय कुमार एवं गंगा प्रसाद के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर डीएम, एसपी, एसडीओ, डा. नवल किशोर दास, विजय कुमार समेत कई अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे।
उधर, रानीगंज से जाप्र के अनुसार बुधवार को लाल जी उच्च विद्यालय के प्रांगण में धीमी साइकिल रेस प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ चन्द्रमा राम ने किया। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रखंड बीआरसी भवन में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रा. शिक्षक संघ द्वारा उपस्थित अतिथि का सम्मान माल्यार्पण व भेंट देकर किया गया। इस अवसर पर बीईओ अवरुद्ध प्र. मंडल, स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक विस्नोई वोपोई, समाज सेवी लीलानन्द सिंह, आदि मौजूद थे जबकि कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार झा कर रहे थे।

0 comments:

Post a Comment