Thursday, March 24, 2011

भारत-नेपाल सीमा पर फिर सक्रिय हुआ अपहरणकर्ता गिरोह


फारबिसगंज (अररिया) : अंतरराज्यीय अपहरणकर्ता गिरोह के तार सीमावर्ती क्षेत्र से जुड़ने से पुलिस एक बार फिर सकते में है। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में एक बार फिर अपराधी अपनी जड़ें पुख्ता करने में लगे हैं। इस बात का खुलासा देवघर के व्यवसायी एनके सिघांनियां के अपहरण मामले में फारबिसगंज से गिरफ्तार हुए मास्टर माइंड बब्बन सिंह गिरोह के सरोज सिंह तथा कन्हैया चौधरी उर्फ फौजी से पूछताछ के बाद हुआ है। प्रोफेसर कालोनी स्थित सरोज सिंह के रिश्तेदार योगानंद सिंह के घर से दोनों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी से पूर्व दोनों अपराधी फारबिसगंज के टेढ़ी मुसहरी गांव में राजेन्द्र सिंह के घर ठहरे हुए थे। लेकिन पुलिस की कार्रवाई से पूर्व ही दोनों शहर पहुंच गये थे। इधर फारबिसगंज एसडीपीओ आके शर्मा ने कहा कि कोसी-सीमांचल में अपहरणकर्ताओं का गिरोह एक बार फिर सिर उठाने की फिराक में है जिसे सफल नहीं होने दिया जायेगा। फरार मास्टर माइंड बब्बन सिंह भी मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र का ही मूल निवासी बताया जा रहा है। अपहरण के तार सहरसा से भी जुड़े है जहां से पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसी मामले में पूर्णिया पुलिस भी जिला में छापेमारी कर रही है। इधर अररिया-फारबिसगंज में भी अपराधी और अपहृत व्यवसायी की बरामदगी को लेकर छापामारी जारी है।

0 comments:

Post a Comment