Wednesday, March 23, 2011

बिहार दिवस के बहाने किया गया याद

अररिया : बिहार की स्थापना दिवस समारोह के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कराये गये कई कार्यक्रमों में जिले के नामचीन हस्तियों को याद किया गया। अब तक समारोह या कार्यक्रम में राजनेता या अधिकारी मुख्य अतिथि दुआ करते थे। लेकिन प्रशासन ने 99वें बहार दिवस समारोह में ये परिपाटी बदल कर जिले के चर्चित लोगों को आमंत्रित किया जो काबिले तारीफ है। सर्वप्रथम जला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में वरिष्ठ पत्रकार डा. नवल किशोर दास को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया। वहीं कृषि फार्म में कृषि मेला का उद्घाटन वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकृष्ण झा से कराया गया। स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत एडीजे जुबेरूल हसन, क्विज प्रतियोगिता में मो. मोहसीन व विजय कुमार, विकास हेतु 99 आयडिया में हेडमास्टर अनवरी खातून को मुख्य अतिथि बनाया गया। इसके अतिरिक्त मार्च को होने वाले मेगा ऋण में एपीपी एमपी शर्मा, साइकिल रेस प्रतियोगिता में अब्दुर रहमान, 24 मार्च को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में काली मंदिर के पुजारी नानू बाबा को मुख्य अतिथि के रूप में पेश किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment