Thursday, March 24, 2011

साइकिल रेस में छात्राओं ने लहराया परचम

अररिया : विश्व का सर्वाधिक पढ़े जाने वाले हिन्दी समाचार पत्र दैनिक जागरण की ओर से बिहार दिवस के मौके पर गुरुवार को बालिकाओं की महादेव चौक से टाल टैक्स के बीच दो किमी साइकिल रेस का आयोजन किया गया। रेस में शामिल प्रतिभागियों को जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस प्रतियोगिता में कई सरकारी व गैर सरकारी स्कूल की दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया। साइकिल रेस प्रतियोगिता में बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा शबनम आरा प्रथम, साजरा प्रवीण द्वितीय, नंदिनी कुमारी तृतीय, चन्द्रमुखी कुमारी चतुर्थ तथा महिला कालेज की छात्रा कोमल कुमारी ने पंचम स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को सुभाष स्टेडियम में जागरण परिवार की ओर से आयोजित समारोह में डीएम एम. सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक ने पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर डीएम श्री सरवणन ने दैनिक जागरण के इस कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है। वहीं एसपी श्रीमति मल्लिक ने दैनिक जागरण को जमीन व समाज से जुड़ा अखबार बताया। कार्यक्रम में मंच संचालन जागरण के डा. अशोक झा ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर जागरण के अररिया कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार, कमर आलम, आमोद शर्मा, अमित अमन, अमर वर्मा, अरुण झा, मंटू भगत, राजीव मिश्रा, संजय शंकर, घनश्याम, गौतम चौधरी, बंधु, राकेश प्रसाद के अलावा शिक्षक विवेकानंद यादव, जिला क्रीड़ा संघ के मासूम रेजा, आबिद अंसारी आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment