Tuesday, March 22, 2011

शाखा प्रबंधक की गिरफ्तारी से बैंक में भ्रष्टाचार की खुली कलई


फारबिसगंज (अररिया) : बैंकों में ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं तथा सेवा को लेकर आये दिन शिकायतें आती रहती है। बावजूद इसके बैंक ग्राहकों का शोषण और बैंक के कार्यो में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो रहा। फारबिसगंज स्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक पीके सिंहा को रिश्वत की राशि के साथ पिछले दिनों निगरानी विभाग की टीम द्वारा पकड़े जाने से बैंक में चल रहे रिश्वतखोरी की कलई खुली है। बैंक ग्राहकों ने दबी जुबान से बताते हैं कि लोन लेने में शाखा प्रबंधक खुलकर रिश्वत लेते थे जिसकी शिकायत बैंक के वरीय पदाधिकारियों से भी की गई थी। बताया जा रहा है कि विभिन्न बैंकों से केसीसी ऋण व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋण, रोजगार ऋण सहित अन्य ऋणों को पास कराने में ग्राहकों को मोटी रकम बैंक अधिकारियों को घूस के रूप में देनी पड़ती है। बैंकों में ग्राहकों के साथ बैंक कर्मियों द्वारा आये दिन दु‌र्व्यवहार और शोषण का सिलसिला कम नहीं हुआ है। एसबीआई की शाखा में तो कई बार हंगामा तक हो चुका है। बैंकों से उपलब्ध कराये जा रहे ऋणों पर पैनी नजर रखी जाय तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आ सकता है।

0 comments:

Post a Comment