कुसियारगांव : ताराबाड़ी थाना कांड संख्या 40/12 दिनांक 29.5.12 के आधार पर संबंधित थाना व सहरसा थाना के संयुक्त रूप से छापेमारी कर युवती शंकरी कुमारी (काल्पनिक नाम) को एक गांव से बरामद कर लिया गया। इस संबंध में ताराबाड़ी पुलिस प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां सखी देवी ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था। पहचान के आधार पर छापेमारी की गयी जहां युवक भागने में सफल रहा, जिसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में सोमवार को पुलिस द्वारा लाया गया।
0 comments:
Post a Comment