Sunday, January 8, 2012

बंध्याकरण शिविर में स्वास्थ्य सुविधा का ध्यान रखा जाना चाहिए : एसपी

कुर्साकाटा(अररिया) : स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के कारण निजी संस्थाएं बंध्याकरण के नाम पर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। एक तो संस्था के लोग मानक के विपरीत जैसे-तैसे शिविर लगाकर महिलाओं का आपरेशन करते हैं साथ ही उन्हें एक्सपायरी दवा भी देते हैं। जो इंसानियत के नाम पर कलंक है। ये बातें अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने रविवार को प्रखंड के कपड़फोरा मध्य विद्यालय में बंध्याकरण शिविर में लोगों के बीच कही। श्री लांडे ने वहां छापा मारकर गलत ढंग से महिलाओं का बंध्याकरण किए जाने को ले एक एनजीओ के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जानकारी अनुसार शनिवार की संध्या कपड़फोड़ा मध्य विद्यालय में जय अंबे वेलफेयर सोसायटी पूर्णिया के ने 53 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। रविवार की सुबह संस्था के लोगों द्वारा बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को जब दवा वितरण किया गया तो उसमें कई एक्सपायरी दवाएं पायी गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अररिया एसपी को दूरभाष पर दी। एक घंटा के अंदर एसपी श्री लांडे शिविर में पहुंचकर जांच पड़ताल किया तो पाया गया कि न्यूलेब, निमोसलाइड एवं एंटीबायटिक दवा का डेट एक माह पूर्व ही एक्सपायर हो चुका था। एसपी ने संस्था के रामानंद झा, गोपाल झा एवं प्रकाश झा को तत्काल हिरासत में लिया तथा सभी दवा को जब्त कर लिया। एसपी ने कहा कि हैरत तो यह है कि इस संस्था के ने बंध्याकरण करने की जानकारी सिविल सर्जन अररिया को भी नहीं है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेन्द्र कुमार को उक्त संस्था के संचालक एवं कार्यरत कर्मियों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया एवं शिविर में बंध्याकरण कराने वाली महिलाओं को कुर्साकाटा पीएचसी पहुंचाकर उसे उचित चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जांच टीम में एसपी के अलावा एसडीपीओ मो. कासिम, कुर्साकाटा थानाध्यक्ष आरके रजक, बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडेय एवं पुलिस बल मौजूद थे।

1 comment:

  1. is mamle kee koi Tasveer agar ho to kripya mujhe mail karen. main is prakaran ko vyapak taur par cover karna chahta hun.
    Mera e-mail hi- ranjitkoshi1@gmail.com
    Ranjit
    Principal copy editor
    The Public Agenda
    Ranchi-New delhi

    ReplyDelete