Thursday, December 15, 2011

मुख्यमंत्री साम‌र्थ्य योजनान्तर्गत चार दिवसीय शिविर संपन्न



जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री साम‌र्थ्य योजनान्तर्गत आयोजित चार दिवसीय शिविर गुरुवार को अफरा-तफरी के माहौल में संपन्न हो गया। गुरुवार को दो डाक्टरों के भरोसे सभी 27 पंचायतों के आंख, कान, श्रवण बाधित विकलांगों को प्रमाण पत्र हेतु बुलाया गया था। बागनगर बगडहरा, चकई, भूना, काकन आदि पंचायत के दर्जनों लोग बगैर प्रमाण पत्र लिये वापस घर जा रहे थे। पूछने पर विकलांगों ने बताया भैया व्यवस्था की कमी है। देखिए भीड़ कितना है। यहां तो एक अनार सौ बीमार हैं। दो डाक्टर से कितना काम होगा? जान बचे तो लाख उपाय। उधर पूर्व प्रमुख किश्वर नसीम ने शिविर को पूरी तरह फ्लाप बताया तो दूसरी ओर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम ने शिविर के नाम पर खानापूर्ति बताया। शिविर में सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, बीडीओ मो. सिकंदर, सुरेन्द्र नाथ झा, रणवीर पासवान आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment