Tuesday, December 13, 2011

नाबार्ड की राशि से होगा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास

फारबिसगंज(अररिया) ं: फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में सोमवार को नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में नाबार्ड से उपलब्ध राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं पर काम किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया। बीडीओ किशोर कुमार दास व प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास ने नाबार्ड की राशि से कार्यान्वित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी। बीडीओ ने बैठक में बताया कि नाबार्ड से पंचायतों में नहर पर नाला निर्माण, भूमि का समतलीकरण, तालाब का जीर्णोद्वार, जलजमाव वाली जमीन से पानी की निकासी आदि योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाना है। इसके लिए जिला में नाबार्ड की राशि उपलब्ध करा दी गयी है। प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास ने मुखिया तथा समिति सदस्यों से दो से तीन दिनों के भीतर योजनाओं का प्रारूप प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध करा देने की अपील की गयी। ताकि जिला से योजनाओं को अनुमोदित कराया जा सके। बैठक में उपप्रमुख किरण देवी, मुखिया प्रकाश चौधरी, सुरेश पासवान, कुमार नाथ झा, मनोज मंडल, हासिम खां, परमानंद यादव, मनोज यादव, मो. तौफीद अमानुल्लाह, समिति सदस्य मनोज मंडल, गीता देवी, मालती देवी, जीनत परवीन, मो. जमील, रामकुमार केसरी सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment