Thursday, December 15, 2011

स्टाम्प क्रय के लिए अधिक काउंटर की मांग


अररिया : स्थानीय कोर्ट प्रागंण में स्टाम्प क्रय के लिए लगाए गए फ्रैंकिंग मशीन पर और अधिक काउंटर खोलने की मांग शुरू हो गयी है।
स्थानीय कोर्ट में लंबित केसों का अंबार है, जिस कारण यहां काफी संख्या में प्रतिदिन मुवक्किल कोर्ट आते हैं। जिससे काउंटर खुलने के साथ अचानक वहां काफी भीड़ उमड़ पड़ती है तथा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उधर कई अधिवक्ताओं ने बताया कि काउंटर पर इतनी भीड़ में बुढ़े व महिला मुवाक्किलों को स्टांप क्रय में काफी परेशानी होती है।
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अमर कुमार सहित अन्य अधिवक्ताओं ने दो से अधिक स्टांप क्रय का काउंटर की व्यवस्था की मांग की है ताकि त्वरित न्याय की दिशा में सार्थक पहल हो सके।

0 comments:

Post a Comment