Tuesday, December 13, 2011

सदर हास्पीटल : चिकित्सकों को मिलेगी मोबाइल



अररिया : मंगलवार को समाहरणालय स्थित आत्मन सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी एम. सरवणन ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि सदर अस्पताल में पदस्थापित सारे चिकित्सकों को डीएचएस द्वारा मोबाईल व सिम कार्ड मुहैया कराया जायेगा। इससे आम लोगों के साथ प्रशासन को भी चिकित्सक के बारे में पूर्ण जानकारी रहेगी। बैठक में डीएम ने कहा कि पुराने ड्यूटी रोस्टर को रद्द कर शीघ्र नया रोस्टर तैयार किया जायेगा। यह व्यवस्था सर्वप्रथम सदर अस्पताल से शुरू होगी।

इस मामले में डीएम ने सिविल सर्जन से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य आम लोगों तक बेहतर व गुणवत्ता के साथ स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है। इस दौरान डीएम ने यह भी कहा कि सदर अस्पताल में चल रहा पुनर्वास केन्द्र खराब हालत है। उन्होंने तैयार ड्यूटी रोस्टर को सिनेमा, स्लाइड, बैनर व विज्ञापन के माध्यम से प्रसारित करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने डा. सत्यव‌र्द्धन की ड्यूटी रात में न लगाकर दिन में करने का सख्त निर्देश दिया। श्री सरवणन ने साफ तौर पर कहा कि जो चिकित्सक रोस्टर के अनुसार काम नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। बैठक में सदर अस्पताल के प्रथम मंजिल पर चल रहे प्रसव गृह व प्रसव कक्ष को निचले मंजिल पर लाने का निर्णय लिया गया। मौके पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक सह सिविल सर्जन डा. हुस्नारा, डीपीएम रेहान अशरफ, नप ेके इओ राकेश कुमार झा, चिकित्सक डा. आकाश राय, महामारी रोग विशेषज्ञ अरुणेन्दु झा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment