Thursday, December 15, 2011

एसबीआइ के कायल मेला में लोगों ने भुनाए नोट


फारबिसगंज (अररिया) : भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार बुधवार को स्थानीय स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुख्य शाखा में कायल (सिक्का) मेला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शाखा में एक विशेष काउंटर के जरिए उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार नोट के बदले सिक्के का वितरण किया गया।
एसबीआई की मुख्य शाखा प्रबंधक रिजवान आलम ने इस मौके पर बताया कि स्पेशल काउंटर पर प्रति व्यक्ति को एक हजार रुपये तक के एक एवं दस रुपये के सिक्के वितरण किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैंक शाखा में स्थापित कायल वेंडिंग मशीन के जरिए भी लोग अपनी आवश्यकतानुसार सिक्के प्राप्त कर सकते हैं। कायल मेला के अवसर पर बैंक में बड़ी संख्या में व्यापारी एवं आम लोग काउंटर से सिक्के लेते देखे गए। लोगों ने बताया कि कायल मेला के आयोजन से सिक्कों की वर्तमान किल्लत से काफी हद तक राहत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment