Friday, December 16, 2011

आर्थिक तंगी से त्रस्त रेवाही के शिक्षक पहुंचे डीएम दरबार

अररिया : नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत रेवाही पंचायत के नियोजित शिक्षक आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर डीएम दरबार पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। शिक्षकों ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी के नाम एक शिकायत पत्र भी प्रेषित किया है। इसमें पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव पर जानबूझकर मानदेय भुगतान नही करने का आरोप लगाया गया है। नियोजित शिक्षकों का कहना है कि अपीलीय प्राधिकार के द्वारा पुराना मानदेय पर रोक संबंधी आदेश विलोपित किया जा चुका है। इसके बावजूद अप्रैल 2011 से मानदेय का भुगतान लंबित है। बताया जाता है कि इस संबंध में अपीलीय प्राधिकार सदस्य, डीइओ, बीइओ तथा एसएसए डीपीओ के द्वारा पंचायत के मुखिया व सचिव को मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन आज तक नियोजित शिक्षकों को अप्रैल 2011 से अब तक का मानदेय नहीं दिया गया है, जो जांच का विषय है। शिक्षकों में महानंद पासवान, इरफान आलम, शांति गुप्ता, महबूब आलम, नाजनीत आरा, उषा कुमारी आदि ने डीएम से मानदेय भुगतान कराने तथा पंचायत के मुखिया व सचिव पर कार्रवाई की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment