Friday, December 16, 2011

सूझबूझ से निकला भूमि विवाद का हल


रानीगंज (अररिया) : अंचलाधिकारी व ग्रामीणों के सूझ-बूझ से बसैटी पंचायत में भूमि विवाद का निपटारा किया गया। फैसले में मध्य विद्यालय बसेटी की अतिक्रमित भूमि हीं सिर्फ खाली नही की गयी बल्कि 270 वर्ग कड़ी में बना पक्का मकान भी सिकमीदार अशोक भगत ने स्वेच्छा से विद्यालय को दान कर दिया।
विगत दिन बसैटी गांव में अंचलाधिकारी,मुखिया सरपंच थानाध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य सहित विभिन्न गण्यमान्य लोगों के बीच हुई बैठक में मध्य विद्यालय बसैटी की जमीन की नापी सरकारी अमीन के द्वारा की गयी। नापी के उपरांत सबों के आग्रह पर सिकमीदार अशोक भगत ने भूमि के कुछ अंश में बना अपना घर विद्यालय को दान में दे दिया। जमीन पर मौजूद अतिक्रमण हटाने का फैसला भी बैठक में लिया गया। विदित हो कि यह भूविवाद कई दशक से चला आ रहा था। इसके समाधान से ग्रामीणों में हर्ष है।

0 comments:

Post a Comment