Thursday, December 15, 2011

एक्यूपंक्चर थेरेपी से इलाज को ले शिविर

अररिया : एक्यूपंक्चर थेरेपी पद्धति से इलाज को ले आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में मरीज इलाज को पहुंच रहे हैं। 10 से 16 दिसंबर तक यह शिविर चलेगा। जिसमें खासकर पुरानी बीमारी के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। अररिया स्थित नेहरू इंस्टीच्यूट आफ इनफार्मेशन एंड टेक्नालाजी परिसर में लगाए गए इस शिविर में डा. सुनील कुमार गुप्ता, डा. आशुतोष अमित द्वारा इस नए पद्धति से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कोरियन एक्यूपंक्चर एवं योगासन के निदेशक रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पद्वति में कमर दर्द, पीठ दर्द, नस में दर्द, पोलियो एवं आर्थराइटिस का इलाज किया जाता है। उक्त बीमारी का इलाज इस पद्धति से बहुत सफल है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार प्रयत्‍‌नशील नसरीन सुल्ताना, इंस्टीच्यूट के निदेशक मो. गालिब ने बताया कि अररिया में इस शिविर का आयोजन एक सराहनीय कदम है।

0 comments:

Post a Comment