फारबिसगंज(अररिया) : अग्रवाल महिला मंच द्वारा रविवार को स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फूलों का दरबार सजाया गया तथा भक्तों ने गुलाल और फूलों की होलियां खेली। सार्वजनिक रूप से यह फारबिसगंज का पहला श्याम महोत्सव था। कार्यक्रम के दौरान नेपाल के विराटनगर से आयी भजन मंडली तथा स्थानीय बाला जी भजन मंडली के संतोष गोयल, प्रमोद लोहिया, सुमन ठाकुर, शंकर यादव, निर्मल सेठिया आदि गायकों ने कृष्ण भक्ति से जुड़े एक से बढ़कर एक भजन व गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज सहित अन्य भक्तजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महिला मंच की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, कामिनी अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, शांता अग्रवाल, संगीता, उर्मिला अग्रवाल, सुलोचना अग्रवाल, चित्रा मित्तल, ललिता देवी ने भरपूर योगदान दिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा भक्ति रस में सराबोर होते रहे। भक्ति गीतों की अमृत वर्षा से सारा माहौल भक्तिमय बना रहा।
0 comments:
Post a Comment