Sunday, February 27, 2011

मारपीट में आठ के विरुद्ध प्राथमिकी

कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा थानाक्षेत्र के डहुआबाड़ी गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल शमीम ने शुक्रवार को कुर्साकांटा थाना में कांड संख्या 23/11 दर्ज कर गांव के ही आठ व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी है। प्राथमिकी में मो. नफील, मो. कादीर, मो. मजबुल, मो. शाहजहां, मो. ईस्माईल, मो. हिमानुल, मो. मुमताज एवं मो. जहीर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

0 comments:

Post a Comment