Sunday, February 27, 2011

अनुदानित मूल्य पर किसानों ने खरीदे कृषि उपकरण


अररिया, : माइक्रोमोड योजनाअंतर्गत नेताजी सुभाष स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय कृषि उपादान सह कृषि यांत्रिकीकरण मेले का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डीएम एम सरवणन ने नव चयनित किसान सलाहकारों को सहमति पत्र प्रदान किया तथा उन्हें निष्ठापूर्वक कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने किसानों को अनुदानित मूल्यों पर कृषि उपकरण लेने के लिये प्रोत्साहित भी किया। मेले में कृषि उपकरण को ले आपूर्तिकर्ता एवं विक्रेताओं द्वारा दर्जनों स्टाल लगाये गये थे। बड़ी संख्या में किसानों ने अनुदानित मूल्यों पर थ्रेसर, पावर टीलर, कल्टीवेटर, झाल, डीजल पंप सेट, जेनरेटर आदि उपकरणों की खरीददारी की। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव, अनु. कृषि पदा. दिनेश पाठक सीमिट इण्डिया के अशोक कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. प्रताप विराजी, ज्ञान शंकर सिंह, सुजीत वर्मा, रजनी, विष्णु देव पंडित आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment