फारबिसगंज(अररिया) : भरगामा प्रखंड में बारातियों से भरी ट्रैक्टर के पलटने से सैफगंज तथा अरराहा निवासी तीन लोगों की मौत के बाद सैफगंज के ग्रामीणों ने शनिवार को फारबिसगंज रानीगंज मार्ग को अवरूद्ध कर प्रदर्शन किया। ग्रामीण मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात अवरूद्ध रहा। बाद में गांव के ही कुछ गणमान्य लोगों तथा स्थानीय पुलिस के समझाने बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए।
0 comments:
Post a Comment