फारबिसगंज(अररिया) : युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के साथ फारबिसगंज एसडीओ द्वारा कथित दुर्व्यवहार किये जाने के मामले पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जदयू के जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा ने एसडीओ पर तानाशाह रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। श्री मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले को पार्टी के वरीय अधिकारियों के समक्ष उठाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार बर्दास्त नहीं किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो जिला स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment