अररिया : स्थानीय तेरापंथ भवन में जन जागरण शक्ति संगठन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय आम सभा के अंतिम दिन रविवार को हजारों की संख्या में महिला-पुरुष मजदूरों ने काम की मांग व लोक कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर विशाल जुलूस निकाला।
संगठन की संयोजिका कामायनी स्वामी, आशिष रंजन, महेश कुंवर, रंजीत आदि के नेतृत्व में आयोजित जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ अपने निर्धारित स्थल पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। जुलूस में शामिल मजदूरों ने गगनभेदी नारे लगाते हुए हर हाथ को काम दो, काम का पूरा दाम दो, मजदूर एकता जिंदाबाद जैसे नारे लगाये। जुलूस में शिवनारायण, डा. एसआर झा, अरविंद, अरुण यादव, दीप नारायण, कमाले हक, रजट यादव, जीतेन सहित कटिहार व अररिया जिले के विभिन्न पंचायतों से आये सैकड़ों मजदूर शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment