Tuesday, March 1, 2011

क्षेत्र सं.-13: एक दिन में हुए आठ नामांकन


अररिया : कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत जिप क्षेत्र सं.- 13 के लिए जहां पिछले तीन दिनों में एक भी पर्चा दाखिल नही किया गया था, वहीं चौथे दिन सोमवार को आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने वालों में गणेश प्र.यादव, जयप्रकाश सिंह, फारूक अहमद, उस्मान, जयकृष्ण दास, बालो मंडल, राहुल कुमार झा व धर्मानंद विश्वास के नाम शामिल हैं। वहीं क्षेत्र सं. 14 के लिए सोमवार को सिर्फ तमीना खातुन ने पर्चा भरा है। क्षेत्र सं. 14 से जिप सदस्य पद के लिए अबतक कुल 7 पर्चे भरे जा चुके हैं।

0 comments:

Post a Comment