सिकटी(अररिया) : सोमवार को प्रखंड के बरदाहा उच्च विद्यालय स्थित गंगा स्टेडियम में हीरो कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत खेले गये सेमीफाइनल मैच में सिकटी शिक्षक एकादश की टीम ने एमसीसी बरदाहा को 15 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले बैटिंग करते हुए शिक्षक एकादश की टीम ने 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एमसीसी बरदाहा की टीम मात्र 99 रनों पर ही सिमट गयी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बरदाहा टीम के सोनू को दिया गया जिसने चार ओवर में पांच विकेट हासिल किये।
0 comments:
Post a Comment