बथनाहा(अररिया) : बथनाहा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह जोगबनी से कटिहार जा रही 55734 डाउन सवारी गाड़ी से एसएसबी जवानों ने लाखों रूपये मूल्य की तस्करी का सुपारी व अन्य सामान जब्त किया है। यह छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी थी। जब्त सामानों में सुपाड़ी के अलावा नेपाल निर्मित फेयर एंड लवली क्रीम व चाइना निर्मित पेंसिल बैट्री आदि शामिल है। कमांडेंट एकेसी सिंह ने बताया है कि जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य दो लाख पैसठ हजार है। जब्त सामानों को कस्टम के हवाले किये जाने की तैयारी की जा रही थी। हालांकि ट्रेन के जल्दी खुल जाने के कारण उस पर रखे सुपाड़ी के और बोरों को नहीं जब्त किया जा सका। वहीं इससे पूर्व रविवार की संध्या भी एसएसबी जवानों ने बथनाहा-वीरपुर चौक के निकट एक सवारी गाड़ी पर लदे लाखों रूपये मूल्य के चायनीज मीटर टेप बरामद किया था जिसे तस्करी कर पूर्णिया ले जाया जा रहा था।
0 comments:
Post a Comment