कुसियारगांव (अररिया) : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने के कारण एक विवाहिता की मौत के साथ दो नाबालिगबुरी तरह झुलस गये। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। अस्पताल द्वारा घटना की सूचना थाना को भेज दी गयी है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के चातर टोला लहटोरा में रविवार को अलाव तापने के क्रम में मो. मुस्ताक की पुत्री बीबी हारुण व बीबी फुलझड़ी बुरी तरह झुलूस गये। वहीं जोकीहाट के सिसोना में संदेहास्पद स्थिति में झुलसने के बाद अस्पताल में लायी गयी गुड़िया देवी की मौत इलाज के दौरान रविवार की रात्रि हो गई। वहीं,डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हारुण को पूर्णिया रेफर कर दिया है।
0 comments:
Post a Comment