रानीगंज(अररिया) : पंचायत समिति के 46 सदस्यों के लिए कुल 459 नामांकन पत्र दाखिल हुए है। जिनमें सबसे अधिक क्षेत्र संख्या 12 परिहारी पंचायत के लिए 27 व सबसे कम क्षेत्र संख्या 01 जगता के लिए 4 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अभ्यर्थियों के लिए मुखिया पद के साथ पंचायत समिति सदस्य पद पर नामांकन लोगों की पहली पसंद रही। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित प्रखंड प्रमुख के कुर्सी पर नजर टिकाये उम्मीदवार अभी से अपने मनोनुकूल समिति सदस्य प्रत्याशियों को जीत दिलाने में जूट गये हैं। आठ प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद क्षेत्र संख्या 01 जगता से 4, विस्टोरिया से 13, डुमरिया से 10, खरसाही से 12, हसनपुर उत्तर से 8 हसनपुर दक्षिण से 11, रानीगंज से 10, बगुलाहा से 8, परसाहाट से 18, बेलसारा से 14, कोशिकापुर उत्तर से 8, परिहारी से 27, गोपालपुर से 18, कोशिकापुर से 9, काला बलुआ से 16, बड़हरा से 6, मझुआ पश्चिम से 7, बरबना से 11, रामपुर से 8, पचीरा प्रथम से 8, पचीरा द्वितीय से 13, विशनपुर से 11, परमानंदपुर से 13, हांसा से 9, भोरहा से 8, पहुंसरा से 6, उफरैल से 6, मझुआ पूरब से 11, बौंसी से 11, बसैटी से 10, गुणवंती से 6, खरहट प्रथम से 7, खरहट द्वितीय से 7, कुपाड़ी से 7, छतिऔना से 5, धामा प्रथम से 8, धामा द्वितीय से 13, छतिऔना द्वितीय से 7, मिर्जापुर प्रथम से 11, मिर्जापुर द्वितीय से 10, मोहनी से 5, नंदनपुर से 17, घघरी से 10, धोबनियां से 8, फरकिया 7, घघरी से 7 प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमा रहे है।
0 comments:
Post a Comment