अररिया : आधा दर्जन से अधिक आपराधिक कांडों में वांछित अपराधी दारा उर्फ तबरेज को गैयारी के ग्रामीणों ने शुक्रवार की रात दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। अपराधी की तलाश अररिया एवं जोकीहाट पुलिस को कई सालों से थी।
पुलिस के अनुसार इस अपराधी को ग्रामीणों ने उस वक्त दबोचने में सफलता पायी जब वह गैयारी गांव में मो. अयूब आलम को अपने साथी सरफराज उर्फ शबरा के साथ मारपीट करने पहुंचा था। इस दौरान अयूब पर गोली भी चलायी गयी लेकिन वह बाल बाल बच गया। पुलिस के समक्ष पीड़ित अयूब ने बताया कि दिल्ली में वह होटल चलाता था। ग्रामीण का दुहाई देकर दारा उनके दुकान में नौकरी करने लगा। इसी क्रम में वह एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फांसकर अररिया ले आया। दिल्ली पुलिस जब उन पर दबाव बनायी तो वह दारा के घर से लड़की को बरामद करवाया। इसी कारण वह लगातार उन्हें जान मारने की धमकी दे रहा था। वहीं नगर थाना पुलिस के अनुसार दारा के विरूद्ध आज भी अररिया थाना कांड संख्या 542/10, 14/11, 8/11, 273/10, 304/11 एवं जोकीहाट थाना कांड संख्या 30/11 दर्ज है। पुलिस के अनुसार जीरोमाइल पेट्रोल पंप लूट कांड में भी उसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दबोचे गये अपराधी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह अब तक दो आपराधिक मामलों में जेल की हवा खा चुका है।
0 comments:
Post a Comment