Thursday, January 26, 2012

एसएसबी ने 15 करोड़ रुपये के अवैध सामानों की जब्ती का बनाया कीर्तिमान


बथनाहा (अररिया) : एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा के द्वारा पिछले 22 माह में करीब 15 करोड़ रुपये के तस्करी के अवैध सामानों की जब्ती का कीर्तिमान स्थापित किया गया है। अपनी इस उपलब्धि के कारण न केवल इसे कुल 56 बटालियनों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है बल्कि इसके लिए सेनानायक एकेसी सिंह को डीजी युद्धवीर सिंह डडवाल के द्वारा सम्मानित भी किया गया है।
ज्ञात हो भारत-नेपाल के अररिया जिला सीमा क्षेत्र के बथनाहा में एसएसबी 24वीं बटालियन की स्थापना वर्ष 2010 के 15 मार्च को हुयी थी। इसके बाद एसएसबी 24वीं बटालिन के द्वारा करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य के तीन बार हेरोइन के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि विभिन्न वस्तुओं की तस्करी कर ले जाते हुए करीब 13 अन्य लोगों 5 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुओं के साथ तस्करी के सामान ले जाते हुए पकड़ा गया। इनमें पशु, कीमती लकड़ी, खाद्यान्न व रासायनिक खाद की जब्ती प्रमुख है जबकि आग्नेयास्त्रों की जब्ती बहुत कम है। सेनानायक एकेसी सिंह की माने तो एसएसबी 24वीं बटालियन के द्वारा 15.3.2010 से 23.1.2012 तक कुल 14,95,19,105 की अवैध वस्तुओं की जब्ती की गयी जो एसएसबी के कुल 56 बटालियनों में तीसरे नं. पर की गयी सबसे अधिक की जब्ती है। वहीं सेनानायक एकेसी सिंह बताते है कि 24वीं बटालियन की सीमा पर तैनाती उपरांत से तस्करी पर बहुत हद तक अंकुश प्राप्त कर लिया गया है।

0 comments:

Post a Comment