Thursday, January 26, 2012

नये मतदाताओं को दिलायी गयी स्वच्छ मतदान की शपथ



अररिया : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय समेत अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाहरणालय में जहां डीएम ने नये मतदाताओं को वोटर आई कार्ड दिया वहीं अनुमंडल मुख्यालय में एसडीओ तथा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने नये वोटरों को कार्ड दिया। समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त वाई एस कुरैशी के देश के नाम अपील को सुनाया गया। मौके पर जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने कई नये मतदाताओं को पहचान पत्र दिया। साथ ही उपस्थित तमाम लोगों को जाति, धर्म, समुदाय से उपर उठकर बिना लोभ के मतदान करने की शपथ दिलाई। श्री सरवणन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अपने संदेश में कहा कि वोटर सिर्फ मतदान करने के लिए नहीं बनें बल्कि समाज को नई दिशा भी दें। वहीं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि हैदराबाद की तरह राज्य में भी शत प्रतिशत मतदाताओं को पहचान पत्र मुहैया कराना है। उन्होंने बताया कि अररिया में 92 प्रतिशत वोटर को कार्ड दिया जा चुका है। उन्होंने संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बताया कि कुल 9 हजार 52 पुरुष 8031 महिला मतदाताओं को जोड़ा गया है। जिसमें 18-19 वर्ष के वर्ग में 3022 पुरुष व 2110 महिला वोटरों को कार्ड दिया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि जिले के 1274 बूथों पर कार्ड वितरण किया जा रहा है। वहीं अररिया एसडीओ कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने भी नये मतदाताओं को कार्ड दिया तथा शपथ दिलायी। इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, वरीय उप समाहत्र्ता इश्तियाक अंसारी, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, रविशंकर सिंह, समेत कई अधिकारी व नये वोटर मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment