Thursday, January 26, 2012

जब्त जाली जस्तावेज मामले में प्राथमिकी दर्ज


अररिया : जिला मुख्यालय में फर्जी दस्तावेज गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह प्राथमिकी पुलिस ने अररिया प्रखंड के अंचल पदाधिकारी तैयब आलम शाहिदी के बयान पर दर्ज की है। इस मामले में जाली दस्तावेज बनाने वाले साहेब लाल साह, उनके पुत्र शंभू साह, ब्रोकर महतो ट्रेडर्स के मालिक मो. हारुण एवं दलाल हुसैन आजाद उर्फ लड्डू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें साहेब लाल साह एवं हुसैन आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना कांड संख्या 35/12 धारा 419, 420, 427, 424, 469, 474, 475, 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार गुप्त सूचना पर जाली दस्तावेज बनाने वाले साहेब लाल नामक मुंशी को पुलिस ने दबोचा। उसके पास से कई फर्जी कागजात एवं मुहर बरामद हुए। बाद में उसकी निशानदेही पर जीरोमाईल स्थित शालीमार होटल के नीचे महतो ट्रेडर्स नामक दुकान में छापा मारा गया तो काफी मात्रा में फर्जी केवाला, लगान रसीद, विभिन्न बैंकों के ऋण से संबंधित दस्तावेज व मुहर आदि बरामद किया गया। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि चारों नामजद अभियुक्तों द्वारा एक बहुत बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है। जो अवैध कमायी के लिए लोगों को झांसा देकर ऋण स्वीकृत कराता है और उसे गटक लेता है। इसके लिए अभियुक्तों द्वारा कई बैंक के शाखा प्रबंधकों एवं कर्मियों को कमीशन भी दिया जाता था। बाद में पुलिस ने दोबारा उसी फर्म में छापा मारकर लाखों के कृषि यंत्र भी बरामद किया था।

0 comments:

Post a Comment