Thursday, January 26, 2012

गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, तिरंगे को आज दी जायेगी सलामी

अररिया : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के मुख्य समारोह स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में साफ-सफाई व रंग रोगन कर दिया गया है। स्टेडियम में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन झंडोत्तोलन करेंगे। वहीं समाहरणालय, एसडीओ कार्यालय, डीईओ कार्यालय, जिला परिषद, नगर परिषद, एसडीपीओ कार्यालय, डीआरडीए, सदर थाना, अंबेदकर चौक, पुलिस लाइन सहित अन्य सभी सरकारी आफिसों में प्रात: 8 बजे झंडा फहराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही डीएम व एसपी द्वारा जारी संयुक्तादेश में तिरंगे के प्रति सम्मान देने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय झंडोत्तोलन स्टेडियम में 9 बजे किया जायेगा। इससे पूर्व 6 बजकर 45 मिनट पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी। झंडोत्तोलन के वक्त स्टेडियम में विभिन्न संस्थानों का झांकी भी प्रदर्शित की जायेगी। झांकी प्रदर्शनी में श्रेष्ठ झांकी के चयन के लिए 5 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। जिसमें सिविल कोर्ट के एडीजे प्रथम, अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस, जिला अवर निबंधक डा. एनके दास, व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल हैं। जबकि प्रभात फेरी के लिए निर्णायक मंडल में नप के ईओ राकेश कुमार झा, डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, अधिवक्ता मो. ताहा तथा पत्रकार सुदन सहाय व एलपी नायक को नामित किया गया है।

26 जनवरी का कार्यक्रम
6:45 बजे प्रात: प्रभात फेरी
9:00 बजे प्रात: स्टेडियम में झंडोत्तोलन
2:30 बजे अपराह्न- फैंसी मैच
3:00 बजे अपराह्न- पुरस्कार वितरण

0 comments:

Post a Comment