Friday, January 27, 2012

स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलें युवा: डीएम


अररिया : 63वां गणतंत्र दिवस जिले में शांतिपूर्ण एवं उल्लास भरे वातावरण के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम में हुआ। जहां जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया उन्होंने इस मौके पर जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी तथा कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताये गए मार्गो पर चलें। डीएम ने बताया 11 फरवरी को सभी प्रखंड मुख्यालय में इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 53 हजार आवास वितरण होगा इससे पूर्व डीएम श्री सरवणन ने एसपी शिवदीप लांडे के साथ सलामी गारद का निरीक्षण किया। झंडोत्तोलन के बाद एसएसबी, जिला पुलिस बल, बीएमपी, जिला सैन्य बल, एनसीसी कैडेट, होमगार्ड, स्काउट छात्रों ने लहरहाते तिरंगे को सलामी दी। स्टेडियम में इसके बाद मिथिला पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वंदे मातरम गीत पर कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया। फिर झांकियों की प्रदर्शनी के उपरांत स्वतंत्रता सेनानी सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसके अतिरिक्त समाहरणालय व जिला गोपनीय प्रशाखा में डीएम एम. सरवणन, पुलिस लाइन में एसपी शिवदीप लांडे, जिला परिषद कार्यालय व डीआरडीए में जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, नगर परिषद में मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ डा. विनोद कुमार, अनमंडल पुलिस आफिस में एसडीपीओ मो. कासिम, डीईओ आफिस में डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, हाई स्कूल अररिया में प्रभारी एचएम अब्दुल कादिर, ग‌र्ल्स उवि में अनवरी खातुन, अररिया कालेज में प्रो.नवल किशोर सिंह, महिला कालेज में प्राचार्य प्रो. बीएन झा, ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी में निर्देशक एम. एएम मुजीब, नगर थाना में थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, अररिया प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जूगनू प्रवीण, जिला जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, जिला कांग्रेस कार्यालय में उपाध्यक्ष मो. ताहा, उत्पाद विभाग में उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद, पीएलए पब्लिक स्कूल में गोपाल प्र. दास, मिल्लिया कालेज में शम्स जावेद, मिल्लिया डिग्री कालेज में प्रो. रकीब अहमद, नवोदय विद्यालय में डीके साहू, एमएलडीपीके यादव कालेज में प्रो. कमल नारायण यादव, अंबेदकर चौक पर अखिलेश्वर कुमार, म. वि कमलदाहा में प्र.अ महेन्द्र कुमार विश्वास, बिहार राज्य स्काउट एंड गाइड कार्यालय में राजीव रंजन प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया।
संस के अनुसार बीआरसी में बीईओ डा. बैजू झा, आंगनबाड़ी कार्यालय में सीडीपीओ हेमलता, लोजपा जिला कार्यालय में जाकिर हुसैन खां, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय में सुभाष चन्द्र झा, महिला अत्याचार गृह में सचिव सबिक हसीब, महिला चेतना समाज में रत्‍‌नमाला, ग‌र्ल्स गाईड एकेडमी में प्रो. रकीब अहमद, डीपीएस में रजी हैदर उजाला ने झंडोत्तोलन किया।
विसं के अनुसार व्यावहार न्यायालय में एडीजे उमेश चंद्र मिश्रा, जिला बार एसोशिएशन में अध्यक्ष मो. तैय्यब आलम, जिला एडभोकेट संघ में अध्यक्ष मो. जैनुद्दीन, रेणुकुंज में अधिवक्ता देव नारायण सेन, रेड क्रास में डा. बीपी वर्मा, महिला विकास परिषद में रजनी सहाय व सुलोचना देवी, पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में कर्नल अजीत दत्त ने झंडा फहराया। कुसियारगांव संसू के अनुसार सदर अस्पताल में सीएस हुस्न आरा वहाज ने झंडा फहराया।

0 comments:

Post a Comment