Thursday, January 26, 2012

असामाजिक तत्वों पर भी होगी कार्रवाई: एसपी


पलासी (अररिया) : प्रखंड के कलियागंज बाजार में बुधवार को चौकीदार की पिटाई मामले की सूचना पर अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। इस क्रम में पलासी थाना पहुंचे श्री लांडे ने बताया कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा छोटी-छोटी बातों को भी तूल देकर साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जाता है, जो निंदनीय है। ऐसे असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ऐसे लोग कितने भी पहुंच वाले क्यों न हों वे सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने उल्टा सवाल किया कि डेहटी पैक्स घोटाले मामले में आम जनों का शोषण हुआ है, ऐसे मामलों में लोग आवाज क्यों नहीं उठाते। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि ऐसे मामले को राजनीतिक तुल देना अच्छी बात नहीं है। इस क्रम में उन्होंने थाना प्रागंण में मौजूद दिघली के मुखिया पति मो. शमद अली से
युवक मो. शाहिद व मो. यासीन को तुरंत आत्म समर्पण करवाने की बात कही। इस क्रम में एसपी श्री लांडे ने कहा कि किसानों का शोषण करने वाले तथा आर्थिक अपराध में शामिल व्यक्ति शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे। मौके पर एसडीपीओ मो. कासिम, जोकीहाट थानाध्यक्ष, टीपी सिंह, पीएस आई वरुण कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment