Monday, January 23, 2012

अमर सेनानी के जीवन चरित्र पर की गई चर्चा


रानीगंज (अररिया) : स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की 115वीं जयंती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सोमवार को मनायी गयी। इस अवसर पर उनके जीवन चरित्र पर चर्चा की गयी।
अभाविप के तत्वावधान में सर्चलाईट शिक्षण संस्थान के सभागार में जयंती समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर परिषद के जिला संयोजक पवन पावक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्र हित में अध्यात्मिक सन्यासी से क्रांतिकारी सेनानी बनना पसंद किया और देश के युवाओं को संगठित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नगर सह मंत्री कार्तिक झा ने कहा कि बोस उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद अंग्रेजी हुकूमत के सरकारी मुलाजिम होने के बजाय स्वाधीनता की की लड़ाई लड़ना ज्यादा पसंद किया। सभी वक्ताओं को सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शो एवं विचारों को अनुकरणीय बताया। इधर नेशनल एकेडमी इंगलिश स्कूल के प्रागंण में खेलकूद प्रतियोगिता किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बीएलडी हाईस्कूल के प्रधानाचार्य अभय शंकर झा ने छात्रों के बौधिक विकास के लिए खेल-कद को आवश्यक बताया। छात्र-छात्राओं के बीच सूई धागा रेस, टाफी रेस, मेमोरी प्रतियोगिता, धीमी साइकिल रेस, स्पून रेस आदि के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित किया गया।

0 comments:

Post a Comment