Thursday, January 26, 2012

सतह पर पहुंची कांग्रेस की गुटबाजी


अररिया : मंगलवार को एक बार फिर जिला कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सतह पर आ गया। संगठनात्मक चुनाव को ले जिलाध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार जिला कार्यालय गांधी आश्रम पहुंचे तो प्रदेश से आये डीआरओ प्रो.आई जी सनदी फारबिसगंज पहुंच गये। पार्टी के कार्यकर्ता भी दोनों जगहों पर बंटे हुए थे। हालांकि निवर्तमान जिलाध्यक्ष जिला मुख्यालय कार्यालय में नही दिखे लेकिन जिला कमेटी के अधिकांश सदस्य, प्रदेश डेलीगेट मेम्बर व प्रखंड अध्यक्षों में से अधिकांश की उपस्थिति अररिया में दिखी। मंगलवार को जिलाध्यक्ष पद के लिए गांधी आश्रम में एक बार फिर नामांकन लिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद के लिए लीलाचंद सिंह, प्रमोद कुमार झा, सुनील आर्य व हरि प्रसाद वैश्यन्त्री ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि जिला उपाध्यक्ष पद के लिए प्रभात सिंह, सदरे आलम, कुलानंद झा, शहनाज बेगम, आबिदुर्रहमान, जवादुल हक, नदीम गाजी, दयानंद रजक एवं मो. साबिर ने पर्चा भरा है। वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार सिंह, मो. उस्मान, मासूम रेजा, अब्दुस सलाम व आबिद अंसारी तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रदीप कुमार तिवारी, नवकांत झा ने पर्चा भरा है। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने चुनाव के लिए सर्वानुमति बनाने या चुनाव द्वारा निर्वाचित कराने के लिए मुझे अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि वे अपने स्तर से राय सुमारी कराकर सर्वसम्मति से ही चुनाव कराना चाहते हैं। श्री कुमार ने यह भी बताया कि सारे नामांकन पत्र में नाम वापसी का भी फार्म भरा गया है ताकि समय पर इसका उपयोग किया जाय। इस मौके पर पूर्व मंत्री मोईदुर्रहामन, सदरे आलम, अब्दुस सलाम, मो. ओबेस यासीन, शशि भूषण झा, जमील अख्तर, अयुब आलम, पदमानंद मिश्र सहित करीब 100 कांग्रेसी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment