Thursday, January 26, 2012

56 सदस्यों ने भारतेंदु को जिलाध्यक्ष बनाने का लिया प्रस्ताव


फारबिसगंज (अररिया) : अररिया जिला कांग्रेस की संगठनात्मक चुनाव हेतु मंगलवार को स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में आयोजित बैठक शुरू से अंत तक हंगामेदार बनी रही, जब कई जिलास्तरीय नेता बैठक के फारबिसगंज में आयोजित किए जाने को लेकर विरोध करते रहे और अंतत: बैठक का बहिष्कार करते हुए अररिया चले गये। हालांकि जिलाध्यक्ष सहित 31 सदस्यीय जिला समिति के गठन के उद्देश्य से पार्टी द्वारा प्रतिनियुक्त प्रदेश निर्वाची पदाधिकारी प्रो. आई जी सनदी ने विक्षुब्ध नेताओं को समझाने और शांत करने को भरपूर प्रयास किया लेकिन नाराज नेताओं ने इसे पार्टी संविधान के विरुद्ध बताते हुए अपनी मांगों पर अड़े रहे। इस तरह जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनाव एक बार फिर से टल गया और घंटों उधेड़बुन के बाद प्रो. सनदी द्वारा पार्टी के बिहार प्रभारी बीडी कल्ला से कई दफा वार्ता के पश्चात बैठक में उपस्थित सदस्यों को सर्वसम्मति से इस बाबत प्रस्ताव लेने का अनुरोध किया। जिसके तहत 78 मतदाता सदस्यों में से बैठक में मौजूद 56 सदस्यों ने भारतेन्दु यादव को जिलाध्यक्ष बनाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया। जबकि प्रो. सनदी ने बताया कि बहुसंख्यक सदस्य द्वारा लिए गए इस प्रस्ताव को अनुमोदन तथा स्वीकृति हेतु पार्टी आलाकमान के समक्ष पेश किया जायेगा। वहीं घंटों इंतजार के बावजूद डीआरओ सत्येन्द्र कुमार के फारबिसगंज नही आने पर यहां की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कुल मिलाकर संगठनात्मक चुनाव ने एक बार फिर से कांग्रेस के अंतर्कलह को उजागर कर दिया है।
चुनावी बैठक में भाग लेने वालों में जिलाध्यक्ष भारतेन्दु यादव, जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, जय प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश चौधरी, प्र. अध्यक्ष मो. ताहिर, नगर अध्यक्ष दिलीप पासवान, देवेन्द्र ठाकुर, चन्द्र मौलेश्वर सिंह, शंकर प्र. साह, मो. हारूण, मीर मंसुर आलम, राम लखन राम, विजय यादव, जय प्रकाश यादव, रीता गुप्ता, रवीन्द्र भगत, संजीव शेखर, हेमेन्द्र सिंह, मुरलीधर साह, सुनील दास, मदन लाल गुप्ता, रूचिर मिश्रा, सुरेश दूबे, इंदु मिश्र, श्री कुमार ठाकुर, सच्चिदानंद सिंह, वसीम रेजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
जबकि पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्र. वैश्यन्त्री के नेतृत्व में प्रो. सनदी के समक्ष विरोध जता प्रदीप सिंह, लखीचंद प्राभाषिक, प्रेमलाल पासवान, पवन लाल मरिक आदि दर्जनों सदस्य अररिया चले गये।

0 comments:

Post a Comment