Thursday, January 26, 2012

कैदियों को दी शांतिपूर्ण जीवन जीने की सीख


अररिया : स्थानीय जेल प्रागंण में बुधवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारियों ने काराधीन 640 कैदियों को विभिन्न कानूनी जानकारी देते हुए समाज के मुख्य धारा से जुड़ने व सकारात्मक रास्ता अख्तियार करने की बात कही। स्थानीय न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार एवं एसके मिश्रा समेत अधिवक्ता आदि उपस्थित थे। स्थानीय जेल में निर्धारित 160 पुरुष एवं दो महिलाओं के स्थान पर न्यायिक अभिरक्षा में रह रहे 630 पुरुषों एवं दस महिलाओं को कानून की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस विधिक जागरूकता शिविर में जहां कैदियों को उनके अधिकार एवं क‌र्त्तव्य का बोध कराया गया, वहीं जेल से बाहर निकलने के बाद समाज की मुख्य धारा से जुड़कर सकारात्मक कार्य कर शांतिपूर्ण जीवन जीने की सीख दी गई। इसी क्रम में कई कैदियों ने अपनी समस्याओं से भी न्यायाधीशों को अवगत कराया तथा न्याय की गुहार लगायी।

0 comments:

Post a Comment