Thursday, January 26, 2012

युवकों ने की चौकीदार की पिटाई, विरोध में सड़क जाम


पलासी (अररिया) : प्रखंड के कलियागंज बाजार में मंगलवार की रात्रि दिघली गांव के दो युवकों के साथ चौकीदार की हुई नोंक-झोंक के बाद उक्त लोगों ने बुधवार की सुबह चौकीदार के घर जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे बचाने आयी उसकी पत्‍‌नी को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा जिससे पति पत्‍‌नी घायल हो गयी।दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है। उधर, चौकीदार की पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को मुख्य सड़क को जाम कर दिया जिससे करीब एक घंटा तक उक्त सड़क पर यातायात बाधित रहा। बाद में सूचना पाकर जाम स्थल पर पहुंचकर एसडीपीओ मो. कासिम ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस क्रम में एसडीपीओ ने दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई का आश्वासन दिया। बाद में एसपी शिवदीप लांडे स्वयं पलासी थाना पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया।
घटना के संबंध में चौकीदार श्री यादव से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की रात्रि दिघली का युवक मो. शाहिद तथा मो. यासीन कलियागंज बाजार से सिनेमा देखकर घर लौट रहा था। उस वक्त वे रात्रि डयूटी पर थे। उन्होंने देखा कि दोनों युवक एक घर के पास रखे साइकिल का ताला तोड़ रहे थे। जिस पर उन्होंने उक्त युवकों को टोका तो दोनों उससे तू तू मैं मैं करने लगे। फिर वे लोग वापस लौट गये। लेकिन वे लोग अन्य युवकों के साथ बुधवार को सुबह कलियागंज बाजार स्थित चौकीदार के घर पहुंचे तथा चौकीदार की जमकर धुनाई कर दी। इस क्रम में बचाने आयी उनकी पत्‍‌नी को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा। बाद में उसकी पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने कलियागंज बाजार स्थित मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वहीं एसडीपीओ मो. कासिम में बताया कि मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।

0 comments:

Post a Comment