Monday, January 23, 2012

फर्जीवाड़ा में फंस सकते हैं अधिवक्ता भी

अररिया : छापेमारी के दौरान जब्त जाली दस्तावेज के मामले में कई अधिवक्ताओं पर भी कानूनी शिकंजा कस सकता है। जाली कागजातों को सत्यापित करने का काम अधिवक्ता ही किया करते थे। फिलहाल जब्त कागजातों में एक अधिवक्ता का लेटर पैड भी पाया गया है। उक्त अधिवक्ता ने रसीद संख्या 7474409 में गैरकी के खाता संख्या 618 एवं खेसरा संख्या 945,946, 947 को सत्यापित करते पाया गया है। इसके लिए अधिवक्ता को कितनी अवैध रकम चुकाया गया था फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि इस कार्य में कई अधिवक्ता शामिल हैं। फर्जी रैकेट में जिन अधिवक्ताओं की संलिप्तता पायी जायेगी उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तय है।

0 comments:

Post a Comment