अररिया : शिक्षा ऋण प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि उन्हें अब बैंक की दौड़ लगाकर अपनी चप्पल नहीं घिसनी पड़ेगी। सरकार के निर्देश पर ऐसे छात्रों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला एमडीएम प्रभारी रविन्द्र राम ने बताया कि टाउन हाल में शिक्षा ऋण शिविर 23 जून व आगामी 7 जुलाई को आयोजित होगा। इसमें सभी बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। ऋण शिविर में इच्छुक विद्यार्थी सारे कागजातों के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment